January 15, 2025

CPS ने किया 10 लाख का जिम जनता को समर्पित

Faridabad/Alive News : बडख़ल विधानसभा क्षेत्र की जनता को वह सभी सुविधाएं मुहैया होंगी जिसकी उनको जरूरत है यह विचार हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव एवं बढख़ल की विधायक सीमा त्रिखा ने 2 नम्बर के ब्लाक जनसहयोग पार्क, 3 नम्बर एफ ब्लाक, 21ए सैक्टर अपना पार्क में लगभग 10 लाख की लागत से 3 जिम जनता को समर्पित करते हुए कहे। उन्होने कहा कि क्षेत्र के सभी विकास कार्य हरियाणा के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की घोषणाओ के तहत किये जा रहे हैं।

इस मौके पर उन्होंने उपस्थितजनों को कहा कि आपका प्यार और विश्वास सदैव बनाये रखते हुए क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को बनाये रखना ही मेरा पहला ध्येय है। त्रिखा ने कहा कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जनता को सुंदर पार्क, सुंदर सडके सहित अन्य सभी सुविधाओं का तोहफा मिल रहा है जिसका श्रेय हरियाणा के सीएम को जाता है।

इस मौके पर उनके साथ पंडित सुरिंदर शर्मा, बिशम्बर भाटिया, मनोज नासवा, सतीश चंदीला, अमित आहूजा, संजय महेंद्रू, मनु सिंह, ओम प्रकाश, अमित अरोरा, संजय अरोरा, संचित अरोरा, गौरव बत्रा सहित अन्य क्षेत्र के गणमान्य लोग व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।