January 23, 2025

गौ तस्करी कर ने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सेक्टर 56 की टीम ने गौ तस्करी के मामले में 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान घौज के साहिद उर्फ खूबी के तथा साहिद उर्फ रुज्मल पलवल के गांव उटावड़ में रहने वाले के रुप में हुई है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी साहिद उर्फ खूबी को भोंडसी से तथा आरोपी साहिद उर्फ रुज्मल को नीमका से गौ तस्करी के मुकदमें में गिरफ्तार किया है। आरोपियो को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है।