December 25, 2024

बीए, बीकॉम और बीसीए जैसे कोर्स बने विद्यार्थियों की पहली पसंद

Faridabad/Alive News : कोरोना काल में विद्यार्थी भले ही पढ़ाई से वंचित रहे हो लेकिन दाखिले की मारामारी अब भी उतनी ही बरकरार है। छह सितंबर को एमडीयू संबंद्ध
कोरोना काल में कॉलेजों में आवेदन का भले ही आखिरी दिन रहा। वहीं कॉलेजों को मिले आवेदन में एक सीट पर चार छात्रों ने दावेदारी की है। इसके अलावा 9170 यूजी सीटों पर 35 हजार आवेदन मिले हैं।

बता दें, कि ज्यादातर विद्यार्थियों ने बीए, बीकॉम और बीसीए जैसे कोर्सों में ही आवेदनकिए है। हॉट सीट के रूप में एक बार फिर बीए- बीकॉम जैसे कोर्स ही उबर कर आए हैं। आठ सितंबर तक छात्र दस्तावेज सत्यापन करा सकेंगे। 11 को कॉलेज दाखिले की पहली मेरिट सूची जारी होगी। पहली मेरिट में जगह बनाने वाले छात्रों को 15 सितंबर तक ही दाखिला शुल्क भुगतान का समय मिलेगा। इसके बाद निदेशालय स्तर से पहली मेरिट के लिए ब्लॉक की गई सीट फिर से दूसरी मेरिट के दाखिलों के लिए ओपन होंगी।

प्रदेश में 196764 आवेदन किए गए हैं। इसमें से 171108 आवेदन कर्ताओं के दस्तावेज सत्यापित हो चुके हैं। वहीं जिले में कुल दस कॉलेजों में दाखिले के लिए करीब 35 हजार आवेदन मिले हैं। इसमें जिले के कुल दस कॉलेजों में यूजी (स्नातक कोर्स) की मात्र 9170 सीटें हैं। ऐसे में एक सीट पर चार दावेदार हैं। दाखिला प्रक्रिया का पहला दौर आवेदन विंडो बंद होने के साथ पूरा हुआ। अब दाखिला प्रक्रिया की शुरुआत पहली मेरिट के साथ होगी। कॉलेजों में दाखिला आवेदन काफी अधिक है। दाखिले के लिए विद्यार्थियों के बीच की कड़ी टक्कर चल रही है।