Faridabad/Alive News : वाहे गुरु चैरिटेबल एजुकेशन सोसायटी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से डीएवी स्कूल सैक्टर-14 के सभागार में आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों व वाहे गुरु की मदद से शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शैल गु्रप के चेयरमैन रोहित जनेंद्र जैन उपस्थित रहे, जबकि दीपक अग्रवाल, राजीव मंगला के अलावा सुरेश ठक्कर, अजय जुनेजा, सुंदरलाल सपरा, ओमप्रकाश भाटिया, संजय भाटिया, स. सुखबीर सिंह, नरेश ढल, धीरज भाटिया, राकेश सेठी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष वाईआर भाटिया, चेयरमैन वीरेंद्र चक्रवर्ती, चेयरमैन प्रोजैक्ट प्रेम पसरीचा, सचिव आशु मेहरा, कोषाध्यक्ष सतीश मलिक व अजय बजाज मुख्य सलाकार ने की। इस अवसर पर संबोधित करते हुए रोहित जनेंद्र जैन ने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा पर ही देश का भविष्य निर्भर करता है। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों ने मुक्त कंठ से संस्था के पदाधिकारियों व कार्य की प्रशंसा की।
संस्था द्वारा कम से कम 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले आर्थिक रूप से अत्याधिक कमजोर बच्चों को शिक्षा में आर्थिक मदद की जाती है। इस अवसर पर वाहे गुरु के जरिए शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को सर्टिफिकेट भी वितरित किए गए। संस्था अब तक 195 बच्चों को आर्थिक मदद शिक्षा के लिए दे चुकी है।
इस मौके पर आरएस गांधी, राजेश भाटिया, सुशील बजाज, नवीन पसरीचा, राकेश गुप्ता, सुभाष अदलक्खा, टीसी गुलाटी, अश्विनी चक्रवर्ती, पवन गुप्ता, राजेश भाटिया, आरसी चौधरी, सतीश अदलक्खा, अरुण दुआ, संदीप गोयल, पीएल जुनेजा, मनीष गुप्ता, महेश चक्रवर्ती, अमित जुनेजा, संजय जुनेजा, अश्विनी झांब, अनिल मुंजाल, शिखा चांदना, नीरू मेहरा, राजेश कुकरेजा, सुमन चड्डा, टोनी मेहरा, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।