January 24, 2025

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में करियर बनाने के लिए की छात्राओं की काउंसलिंग

Faridabad/Alive News: आज डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के अंदर छात्राओं को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कैरियर बनाने के लिए सीआईएसएफ यूनिट एफजीपीपी, एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा काउंसलिंग सेशन का आयोजन किया गया।

काउंसलिंग के सलाहकार सीआईएसएफ विभाग के इंस्पेक्टर जेडी यादव तथा उनकी टीम का स्वागत डीएवी एनटीपीसी स्कूल की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा ने फूल माला तथा बुके देकर किया। कार्यकर्म में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों सीएपीएफ से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को स्कूली छात्राओं के सामने रखा गया।

डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी फरीदाबाद मे काउंसलिंग में 100 से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया। स्कूल से प्राप्त ज्ञान के द्वारा छात्राएं किस तरह विभिन्न सशस्त्र बलों के विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त कर देश की सेवा कर सकती हैं और देश में अपनी पहचान बना सकती है।

काउंसलिंग के द्वारा स्कूली छात्राओं ने फोर्स से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त की तथा ज्ञान को बढ़ाया।काउंसलिंग के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल अलका अरोड़ा ने केंद्रीय सशस्त्र बल काउंसलिंग के सलाहकार सीआईएसएफ विभाग के इंस्पेक्टर जेडी यादव तथा उनकी टीम का धन्यवाद किया।