January 24, 2025

विकास कार्यो को लेकर पार्षद ने जताया कृष्णपाल गुर्जर का आभार

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद तिगांव विधानसभा के वार्ड न.-25 में मुख्यमंत्री घोषणा फण्ड से एवमं केन्द्रीय राज्य मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के आशीर्वाद से व् मुख्य अतिथि डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी के सहयोग से पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना के अथक प्रयास से बसंतपुर कॉलोनी में इंटरलॉकिंग टाईल्स से बनने वाली तीन गलियों का मुख्यातिथि डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी व पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना ने शुभारम्भ किया। क्षेत्रवासियों ने मुख्य अतिथि व् पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना का ज़ोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर पार्षद मुनेश-रवि भड़ाना ने केन्द्रीय राज्य मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व् डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी का विकास कार्यो को लेकर आभार जताया।

इस मौके पर बेदी भड़ाना, हंसा रावत, राम कुमार भड़ाना, रवि भड़ाना (वार्ड न.24), मुनिपाल भड़ाना, जय भड़ाना, भूली प्रधान, अजय पाल भड़ाना, करतार सिंह, सतीश पंडित जी, डी.डी.प्रधान, सुनील भड़ाना, पप्पू भड़ाना, नीरे भड़ाना, देवेन्द्र भड़ाना, पवन नागर, प्रवीण नागर, अन्नी भड़ाना, राहुल भड़ाना, जीतेन्द्र भाटी, गोपाल पाण्डेय, वीरेंदर पायला, चौ. हरिचंद, ऋषि अवाना, सुंदर भड़ाना, लोकेन्द्र भड़ाना, प्रदीप भड़ाना सहित सभी कॉलोनीवासी व् गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।