April 4, 2025

पार्षद मुनेश भड़ाना ने लगवाया ट्रासफार्मर

Faridabad/ Alive News: वार्ड-25 में विकास की श्रृंखला में पार्षद मुनेश भड़ाना ने अजय नगर में 100kv ट्रासफार्मर की जगह 200kv का ट्रासफार्मर को स्थापित करवाया। यह कार्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व सीनियर डिप्टी मेयर देवेन्द्र चौधरी के सहयोग और पार्षद मुनेश भड़ाना पत्नी समाजसेवी रवि भड़ाना के प्रयास से किया गया. ट्रासफार्मर के लगने से पुरे अजय नगर में ख़ुशी का माहोल दिखा, और सभी कालोनीवासियों ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व देवेन्द्र चौधरी और मुनेश भड़ाना का तहेदिल से धन्यवाद किया।


इस मौके पर पार्षद ने कहा कि जनता से किये हुए वादों को पूरा करने में हम लगातार लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वार्ड में जन-समस्या को लेकर जब भी किसी ने याद किया है उनकी समस्या पर विचार कर समय रहते पूरा किया गया है. पार्षद ने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि लोग अपने आसपास की एरिया को साफ-सुथरा रखे जिससे की मौसमी बिमारियों से बचा जा सके।