January 23, 2025

निगम आयुक्त ने क्षेत्रों में जल भराव व सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

Faridabad/ Alive News: फरीदाबाद नगर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने एस.के. अग्रवाल, कार्यकारी अभियन्ता, श्याम सिंह, स्वास्थय अधिकारी व विजय ढाका कार्यकारी अभियन्ता के साथ फरीदाबाद के जल भराव क्षेत्रों व सफाई व्यवस्था के बारे बढ़खल विधानसभा क्षेत्र व एन.आई.टी. विधानसभा क्षेत्र में निरीक्षण किया।बारिष के मौसम की वजह से आयुक्त महोदया ने अजरौन्दा चौक, एन.एच.ओल्ड फरीदाबाद चौक, एन.एच पी.सी चौक, अण्डर पास ओल्ड फरीदबाद चौक, सैक्टर-21 डिस्पोजल, सैक्टर 15ए. व 16ए., नाला दयाल नगर, सूरज कुण्ड रोड़, प्याली चौक, डबुआ कालोनी चौक व डिस्पौजल व नीलम चौक से होते हुए डबुआ ट्रांसफर स्टेषन, 60 फुट और एयरफोर्स नाला, साहेना रोड डिस्पोजल, संत नगर, सैन्ट्रल ग्रीन नाला, मुल्ला होटल से मस्जिद चौक नाला पर पानी की निकासी व सफाई का निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान अजरौंदा व ओल्ड फरीदाबाद चौक व ओल्ड फरीदाबाद अण्डर पास चौक पर पानी की निकासी सही पाई गई, अण्डर पासएन.एच.पी.सी चौक में पानी पाया गया जिसको निकालने के लिये आयुक्त महोदया ने हुड्डा विभाग से अनुरोध किया कि वह इस जलभराव की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करे, ताकि फरीदाबाद की जनता को होने वाली दिक्कतो का सामना न करना पड़े। सैक्टर 15ए. व 16ए. में भी बरसात का पानी पाया गया जिसको तुरन्त प्रभाव से निकालने के लिये सम्बन्धित कार्यकारी अभियन्ता को आदेष दे दिया गया। निरीक्षण के दौरान डिस्पोजलों के मोटर चालू हालत में पाये गये, फिर भी आयुक्त महोदया ने सभी कार्यकारी अभियन्ताओं को यह आदेष दिये कि मोटरो को हमेषा चलाये रखे व किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरन्त सही कराये, ताकि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से निजाद पायी जा सके।


आयुक्त ने जल भरवा की समस्या के साथ-साथ अजरौदा चौक, ओल्ड फरीदाबाद अन्डर पास होते हुए सैक्टर-21, ए, बी. सी. डी., डबुआ कालानी, प्याली चौक, डबुआ ट्रान्सफर स्टेषन, सूरजकून्ड रोड, नीलम चौक इत्यादि की सफाई व्यवस्था का भी दौरा किया, जिसमे कई जगह कर्मचारी कार्य करते मिले, कई जगह साफ मिले व कुछ जगह कूड़े पाये गये जिसके लिये आयुक्त महोदया ने स्वास्थ्य अधिकारी श्याम सिंह को यह निर्देष दिये कि जॅहा-जॅहा कूड़ा इकट्ठा हो रहा है उसको 2 दिन के अन्दर-अन्दर साफ करें तथा यह सुनिष्चित करे कि भविष्य में यह समस्याा दुबारा न हो और सफाई कर्मचारी नियमित रुप कार्य करे तथा कूड़ा समय-समय से साफ होता रहे, ताकि बरसात के मौसम में इससे होने वाली बिमारियों से बचा जा सके।