Faridabad/Alive News : प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वालों पर नगर निगम प्रशासन ने शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। क्षेत्रीय एवं कराधान अधिकारियों ने एनआईटी जोन-3, ओल्ड फरीदाबाद जोन-1 तथा बल्लभगढ़ जोन-1 और 2 में अभियान चलाकर 38 इकाईयों को सील किया जिन पर करीब 58,86,849 लाख रूपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। निग्मायुक्त यशपाल यादव के निर्देश पर फरीदाबाद नगर निगम ने संपत्ति कर के बकायेदारों पर शिंकजा कसते हुए आज बकाया संपत्ति कर की वसूली करने के लिये फरीदाबाद नगर निगम की एनआईटी जोन-3 के क्षेत्र पाली क्रेशर जोन, एनडी बलॉक तथा ई ब्लाक डबुआकालोनी की 10 इकाईयों जिनके विरूद्ध 16,59,281 लाख रूपये बकाया थे को सील कर दिया।
नगर निगम जोन-3 की क्षेत्रिय एवं कराधान अधिकारी सुनीता कुमारी ने बताया कि इनमें से दो यूनिटों के बकायेदारों ने नगर निगम में आकर सीएफसी में 1,77,112 लाख रूपये जमा करा दिए है। इसी प्रकार आगे भी सीलिंग की कार्यवाही जारी रहेगी।इसके अलावा फरीदाबाद ओल्ड जोन-1 के क्षेत्र में पड़ने वाली 07 ईकाईयों जिनके विरूद्ध लगभग 5,67,889 लाख रूपये, बल्लभगढ़जोन-1 में 6 इकाईयों जिनके विरूद्ध लगभग 21,49,688 लाख रूपये तथाबल्लभगढ़ जोन-2 में 15 कॉमर्शियल इकाईयों जिनके विरूद्ध 15,09,991 रूपये बकाया थे को सील किया। निगम आयुक्तने करदाताओं से अपील की है कि वह अपने-अपने बकायाजात की अदायगी तुरन्त करेंताकि निगम के राजस्व में बढ़ोतरी हो सके और शहर का विकास हो सके।