November 18, 2024

Coronavirus : फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 31,923 नए मामले, 282 लोगों की हुई मौत

New Delhi/Alive News : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में उतार चढ़ाव का क्रम जारी है. बीत कुछ दिनों से एक दिन में नए मामलों की संख्या तीस हजार के नीचे थी हालांकि गुरुवार को आए आंकड़े में संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 31,923 नए मामले आए और 282 लोग कोरोना से जिन्दगी की जंग हार गए. वहीं इस समयावधि में 31,990 लोग ठीक होकर घर भी लौटे. मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 3,01,640 केस एक्टिव हैं, वहीं 3,28,15,731 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही 4,46,050 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3,35,63,421 हो चुकी है.

वहीं टीकाकरण की बात करें तो बुधवार तक देश भर में 83,39,90,049 खुराक दी गई इसमें से 71,38,205 खुराक बुधवार को दी गई. अब लगाए जा चुके टीकों में से 61,91,01,456 पहली डोज है और 21,42,62,424 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है. बता दें देश भर में 43,794 सरकारी केंद्रों और 2,496 निजी केंद्रों पर कोविड रोधी टीकाकरण संपन्न कराया जा रहा है. अब तक 83,33,38,186 डोज लगाई जा चुकी है. देश भर में अब तक 73 करोड़ 33 लाख 54 हजार 316 डोज कोविशील्ड की और कोवैक्सीन की 9 करोड़ 56 लाख 31हजार 657 डोज दी गई है. उधर, ICMR ने बताया कि देश भर में अब तक 55,83,67,013 सैंपल्स की जांच हो चुकी है इसमें 15,27,443 सैंपल्स की जांच बुधवार को हुई.

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 26 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,146 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 26 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से दो, दुर्ग से दो, राजनांदगांव से दो, बालोद से एक, महासमुंद से चार, गरियाबंद से दो, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से एक, कोरबा से दो, जांजगीर-चांपा से दो, जशपुर से एक, कोंडागांव से दो और कांकेर से दो मामले हैं.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,146 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,283 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 300 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,563 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,917 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है. राज्य के बेमेतरा जिले में छह छात्रों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद राज्य शासन ने राज्य के सभी निजी और शासकीय स्कूलों में दिशानिर्देशों का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया है.

राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय से सभी संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा गया है कि पूर्व में भी सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से 12वीं तक के कक्षाओं के लिए निर्देश दिए गए थे. सभी संबंधित अधिकारियों को फिर से निर्देशित किया गया है कि विद्यालय संचालन में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें.

बेमेतरा जिले के साजा शहर स्थित एक सरकारी स्कूल में छह छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उस स्कूल को तथा करीब के एक अन्य स्कूल को रविवार तक बंद रखने का फैसला किया गया है.

मध्य प्रदेश में 27 सितंबर को पुन: टीकाकरण महाअभियान : चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि प्रदेश में 27 सितंबर को पुन: कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान चलाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महाअभियान में प्रमुखता से प्रदेश के उन पात्र व्यक्तियों को टीके की प्रथम खुराक दी जाएगी, जिन्होंने अभी तक टीका नहीं लगवाया है. चौहान ने कहा कि इस महाअभियान में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रदेश के शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को टीके की प्रथम खुराक दी जाए.

उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूर्व महाअभियानों की तरह इस महाअभियान में भी जन-भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. मध्य प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण जनवरी 2021 से निरंतर जारी है. अभी तक प्रदेश में 5.91 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक लगाई जा चुकी हैं. इसमें से 4,59,49,020 नागरिकों को टीके की प्रथम खुराक और 1,31,72,210 नागरिकों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,608 नए मामले आए, 48 और मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3,608 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अबतक 65,31,237 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 48 और रोगियों की मौत हो गई. राज्य में अबतक कुल 1,38,664 लोगों की महामारी से जान जा चुकी है. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी.