January 26, 2025

Corona Update: देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1259 केस दर्ज, 35 लोगों की मौत

New Delhi/Alive News: देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1259 नए केस सामने आए हैं और 35 लोगों की मौत हो गई है। कल कोरोना के 1270 केस दर्ज किए गए थे और 31 लोगों की मौत हुई थी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 1 हजार 705 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 15 हजार 378 हो गई है।

इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 70 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 85 हजार 534 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके है। देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 21 हजार 982 लोग संक्रमित हुए हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 13 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 25 लाख 920 हजार 407 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 183 करोड़ 53 लाख 90 हजार 499 डोज़ दी जा चुकी हैं। कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया।