January 24, 2025

Corona Update: देश में एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 2,876 नए मरीज मिले, 98 लोगों की मौत

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। लगभग पांच दिन बाद कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ताजा आंकड़े जारी किए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,876 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा इस दौरान 98 लोगों की मौत भी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,29,98,938 हो गए हैं। वहीं, एक्टिव केस घटकर 32,811 हो गए हैं। कुल मामलों का ये 0.08 फीसद है। बीते 24 घंटे में 3,884 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट बढ़कर अब 98.72 हो गया है। 98 लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या अब बढ़कर 5,16,072 हो गई है।

देश में कोविड टीके की 180.50 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। लगभग 97 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। 81 करोड़ से ज्यादा दूसरी डोज लगाई गई है। साथ ही देश में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज दी जा चुकी है।