New Delhi/Alive News: देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के मुताबकि बीते 24 घंटे में 3,688 नए केस मिले हैं और 50 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें 45 मौतें अकेले केरल से हैं। केरल में पहले हुई मौतों को नए आंकड़ों के साथ जारी किया जा रहा है। सक्रिय मामले 883 बढ़े हैं और इनकी संख्या 18,684 हो गई है जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.74 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 0.66 प्रतिशत है।
दिल्ली में 1,520 नए मामले
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,520 नए मामले दर्ज किए गए जबकि एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई। वहीं 1,412 लोग संक्रमण से ठीक हुए। राष्ट्रीय राजधानी में सक्रिय मामले बढ़कर 5,716 हो गए हैं जबकि पाजिटिविटी रेट 5.10 फीसद पर पहुंच गई है। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,83,075 हो गई जबकि अब तक 26,175 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं।
कर्नाटक सरकार ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जापान और थाईलैंड से आने वालों के लिए निगरानी उपाय शुरू करें। इन निगरानी उपायों में हवाईअड्डा परीक्षण प्रयोगशाला में कोरोना के सिम्टोमैटिक मामलों के लिए आरटी-पीसीआर जांच भी शामिल है। राज्य सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है कि बेंगलुरु और मंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जापान और थाईलैंड से आने वालों को थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना होगा।