December 27, 2024

Corona Update: देश में आज आए कोरोना के 62 हजार नए मामले, 2542 की मौत

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप लगातार जारी है। हालांकि नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है, लेकिन मौत अभी भी बड़ी संख्या में हो रही हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 62 हजार 224 नए मामले सामने आए है और 2 हजार 542 लोगों की मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28,00,458 वैक्सीन लगाई गईं है। जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,19,72,014 हो गया है। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,30,987 सैंपल टेस्ट किए गए है। जिसके बाद कल तक कुल 38,33,06,971 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 95.80 फीसदी हो गया है। जानकारी के मुताबिक साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी 5 फीसदी से कम होकर वर्तमान में 4.17 फीसदी है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.22 प्रतिशत है जो लगातार 9 दिनों से 5 प्रतिशत से कम है।