November 19, 2024

Corona Update: देश में बीते 24 घंटे में आए 2.67 लाख मामले, 4,525 की मौत

New Delhi Alive News: देश कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। देश में जहां एक ओर नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है तो वहीं कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े से दहशत का माहौल है। देश में आज 2.67 लाख नए कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 4,525 की जान जा चुकी है। यह एक दिन में जान गंवाने वालों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के के अनुसार देश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। बुधवार को लगातार तीसरे दिन तीन लाख से कम कोरोना के नए मरीज मिले हैं। बीते 24 घंटों में 2,67,334 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,54,96,330 पहुंच गई है। लेकिन बीते 24 घंटे में 4,525 की मौत हुई है। कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी चिंतनीय है।