January 24, 2025

कोरोना अपडेट : जिले में आए 1347 नए केस, 2355 मरीज हुए ठीक, 8 की मौत

Faridabad/Alive News : 24 घंटे में कोरोना से आठ मरीजों की मौत हो गई। जबकि 1347 नए कोरोना मरीज सामने आये है। इस दौरान 2355 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। अभी तक ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा सबसे अधिक है। सरकारी आंकड़ों पर नजर डालें तो एक्टिव केसों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है।

सोमवार को आंकड़ा 12685 रहा। अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 89444 तक पहुंच गया। सीएमओ डा. रणदीप सिंह पूनिया के अनुसार अभी तक 76175 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 1912 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जबकि 10773 लोग होम आइसोलेशन में हैं। 889 लोग आईसीयू में और 87 लोग वेंटिलेटर पर हैं।