January 9, 2025

Corona Upadate: बीते 24 घंटे में आए 3.92 लाख मामले, 3689 मरीजों की मौत

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। प्रतिदिन मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जारही है। आलम यह है कि भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों ने ग्लोबल रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है। बीते 24 घंटों की बात करें को भारत में शनिवार को कोरोना से मौत का आंकड़ा 3700 मरीजों के करीब पहुंच गया है। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। शक्रवार को जहां संक्रमण के 4 लाख मामले आए थे तो पिछले 24 घंटों में 3.92 लाख नए केस दर्ज किए गए हैं वहीं संक्रमण के कारण 3689 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

इस सप्ताह में यह तीसरी बार है जब भारत में दैनिक मृत्यु दर 3500 का आंकड़ा पार कर गई है। दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि कोविड-19 के लिए 1 मई 2021 तक 29,01,42,339 सैंपल का टेस्ट किया गया है।

इनमें से कल यानी शनिवार को 18,04,954 सैंपल का टेस्ट किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 3,92,488 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि 3689 मौतें हुई है। वहीं 3,07,865 लोगों ने कोरोनो को हराया है। कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को कहा, 18-44 आयु वर्ग के 84,599 लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।

शनिवार को कोवड -19 के खिलाफ देश भर में कुल 16,48,192 लोगों को टीका लगाया गया है। उनमें से, 9,89,700 लोगों को पहली खुराक दी गई और शेष 6.85 लाख लाभार्थियों को कोरोनोवायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक मिले। टीकाकरण अभियान के 106 वें दिन देश भर में टीकाकरण की कुल संख्या 15.66 करोड़ को पार कर गई है।