November 24, 2024

कोरोना का प्रकोपः देश में बीते 24 घंटे में आए 3 लाख 33 हजार से ज्यादा मामले, 525 लोगों की मौत

New Delhi/Alive News: कोरोना की बेकाबू रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 3 लाख, 33 हजार 533 नए मामले सामने आए हैं जो कि शनिवार की तुलना में 4,171 कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 525 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 21 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं। हालांकि इस दौरान 2 लाख, 59 हजार 168 लोग स्वस्थ भी हो गए।

देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 17.78 फीसदी हो गई है। देश में एक्टिव केस कुल केस के 5.57 फीसदी हैं। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 16.87 फीसदी है। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 74.66 लाख हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में 416 ओमिक्रॉन के नए मामले सामने आए हैं।

वहीं दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 45 लोगों की मौत कोरोना से हुई जो कि 5 जून के बाद एक ही दिन में सबसे अधिक मौतों का रिकॉर्ड है। फिलहाल राजधानी में संक्रमण दर 16.36 फीसदी और एक्टिव केस 58,593 हैं। सबसे अधिक चिंता की बात केरल के लिए है जहां की संक्रमण दर 44.8 फीसदी हो गई है। केरल में बीते 24 घंटे में 46,387 मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,744 मामले सामने आए। देश में कोरोना संकट के बीच पांच बड़े महानगरों में लोगों को राहत मिलने लगी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में (11,486 मामले), मुंबई में (3,568 मामले), कोलकाता में (1375 मामले), बेंगलुरु में (17,266 मामले), चेन्नई में (6,452 मामले) सामने आए हैं।