January 23, 2025

कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, आंकड़े पहुंचे आठ हजार के पार

New Delhi/Alive News : देश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के संक्रमण ने तेजी से उछाल देखने को मिला है। चार दिनों से लगातार संक्रमण के दैनिक मामले सात हजार के आंकड़े के ऊपर बने हुए थे। शुक्रवार को देश में 7500 से अधिक नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि की गई। जबकि पिछले 24 घंटे में यह आंकड़ा बढ़कर 8329 तक पहुंच गया है। कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते मामले डराने वाले हैं।

भारत में पिछले कुछ दिनों का डेटा देखा जाए तो पता चलता है कि सबसे ज्यादा मामले मुंबई में दर्ज किए जा रहे हैं। पिछले 7 दिनों में यहां संक्रमण के मामलों में भारी उछाल देखा गया है। इसी तरह राजधानी दिल्ली में भी एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने की खबर है। यहां संक्रमण के 655 नए केस दर्ज किए गए जो मई के बाद सर्वाधिक हैं।