November 18, 2024

कोरोना का कहर: 3.43 लाख मामले आए सामने, 3994 मरीजों ने तोड़ा दम 

New Delhi/Alive News: देश में कोरोना से हो रही मौतों की संख्या घट नहीं रही है। भले ही रोजाना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही हो, लेकिन उच्च मृत्यु दर बनी हुई है। गुरुवार को देश में कुल 3,43,122 मामले सामने आए जबकि 3994 मरीजों की मौत हो गई। 


एक दिन पहले बुधवार को 3,62,720 मरीज संक्रमित पाए गए थे और चार हजार से अधिक की मौत हुई थी। 

हालांकि पिछले सात दिन के आंकड़े बता रहे हैं कि रोजाना के मामलों में कमी आई है। शनिवार को जहां 3.91 लाख केस दर्ज किए गए थे वहीं गुरुवार को 3.43 लाख केस सामने आए हैं। लेकिन रोजाना हो रही मौतों की संख्या उच्च दर पर बनी हुई है। सात दिन का औसत रोजाना करीब 4 हजार मौतों का है।  


कुछ राज्यों में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। कर्नाटक में गुरुवार को 35,297 मामले सामने आए जबकि 5 मई को ये 50,112 तक पहुंच गए थे। इसी तरह दिल्ली में 10,489, उत्तर प्रदेश में 17,775, छत्तीसगढ़ में 9,121, मध्यप्रदेश में 8,419, बिहार में 7,752 और तेलंगाना में 4,693 मामले दर्ज किए गए। 

इन राज्यों में अधिकतम केस 
गुरवार को तमिलनाडु में 30,621 केस, बंगाल में 20,839 केस दर्ज हुए जो यहां का अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसी तरह केरल में 39,955, आंध्र प्रदेश में 22,399, राजस्थान में 15,867, पंजाब में 8,494 केस सामने आए। 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 42,582 नए मामले
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 42,582 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 850 और लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 52,69,293 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 78,857 पर पहुंच गई। बुधवार को राज्य में संक्रमण के 46,781 मामले सामने आए थे। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को आए 46,781 मामलों के मुकाबले बृहस्पतिवार को पांच करीब हजार कम मामले आए।