Pooja Sharma/Alive News
Faridabad: जिले में कोरोना का कोहराम जारी है। ऐसे में जिला नागरिक बादशाह खान (बी.के) अस्पताल में कोरोना गाइड लाइन्स की जमकर अवहेलना की जा रही है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जिले में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भी अस्पताल में अब तक कोरोना गाइड लाइंस लागू नहीं की गई है। जबकि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल बिज ने पिछले सप्ताह सरकारी और निजी संस्थानों में कोरोना की गाइड लाइन्स को सख्ती से लागू करने के सभी जिलों के उपायुक्तों को आदेश जारी किए थे। लेकिन इसके बाद भी फरीदाबाद के बी.के अस्पताल में कोरोना की गाइड लाइन्स अभी तक लागू नहीं की गयी है।
दरअसल, जिले में एक बार फिर महामारी लोगों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूल और कॉलेजों में मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग और सिनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है। पूरे हरियाणा में कोरोना गाइड लाइन जारी होने के बाद जिला नागरिक अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था सबसे अधिक दुरूस्त होनी चाहिए, वहां कोरोना की गाइड लाइन जारी नहीं हुई है। मरीजों की लापरवाही सरेआम कोरोना को न्यौता दे रही है।
जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने 100 से अधिक व्यक्तियों वाले सभी सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है। लेकिन फिर भी फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग अधिकारी कोरोना की गाइडलाइन्स को सख्ती से लागू कराने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। संबंधित मामले को लेकर जब हमारे संवाददाता ने जिला नागरिक अस्पताल में कोरोना गाइड लाइन की पड़ताल की तो अस्पताल की इमरजेंसी में कोरोना गाइड लाइन की लापरवाही देखने को मिली। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारियों के साथ-साथ यहां आ रहे मरीज और उनके आंगतुकों ने भी मास्क नहीं लगाया हुआ था।
जब संवाददाता ने स्टाफ के लोगों से कोरोना गाइड लाइन्स और मास्क को लेकर सवाल किया तो अस्पताल में अभी तक कोरोना के नियम लागू नहीं हुए है का जवाब देकर अपना पल्ला झाड़ दिया। जब अस्पताल परिसर में कोरोना गाइड लाइन्स की पालना को लेकर नागरिक अस्पताल की पीएमओ सविता यादव से मोबाइल से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने उत्तर नहीं दिया और जब उनसे व्हट्सप के माध्यम से मैसेज भेज कर अस्पताल परिसर में कोरोना गाइड लाइन्स लागू करने के बारे में पूछा गया तो पीएमओ सविता यादव ने जवाब दिया “अभी तो नहीं।”