April 13, 2025

फरीदाबाद में एकाएक बढ़े कोरोना के मामले, 105 मरीजों की पुष्टि

Faridabad/Alive News: जिला में आज मंगलवार को कोरोना वायरस के 105 मामले पॉजिटिव आए हैं। इस दौरान 37 लोगों को ठीक होने पर घर भेज दिया गया है। जिला में कोरोना का रिकवरी रेट भी 99.12 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना पॉजिटिव के 8 केस अस्पताल में भर्ती है। जबकि होम आइसोलेशन पर जिला में 402 लोगों को रखा गया है तथा एक्टिव केसों की संख्या 410 है। जबकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।

जिला में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिला में आज 1120 लोगों के टेस्ट किए गए। जबकि जिला फरीदाबाद में 1647494 लोगों द्वारा अब तक टेस्ट करवाया गया। इनमें से 130404 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि 1515237 लोग नेगेटिव मिले।अब तक जिला में 1567 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है। जिला में सैंपल पॉजिटिव रेट 7.92 प्रतिशत है।

फरीदाबाद जिला वासियों से अपील की है कि वे अब भी निरन्तर कोरोना को मात देने के लिए सावधानी लगातार बरतते रहें और कोशिश करें। कोरोना के बारे में कोई भी जानकारी लेनी हो तो स्वास्थ्य विभाग के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2415623 और 8882916056 डायल करें। इसके अलावा, जिला प्रशासन के कोविड हेल्पलाइन नंबर 0129-2221000 पर भी संपर्क कर सकते हैं। सरकार द्वारा जारी की गई ।