New Delhi/Alive News : भारत में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 36,571 मामले दर्ज किए गए हैं. हालांकि, इसमें करीब 58 फीसदी नए मामले अकेले केरल में मिले हैं. देश में ज्यादातर राज्यों में कोरोना के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. इसके बावजूद सिर्फ 5 राज्यों में ही 85 फीसद केस दर्ज किए गए हैं.
सबसे ज्यादा मामलों वाले 5 राज्यों की बात करें तो केरल 21,116 नए मामलों के साथ सबसे ऊपर है. वहीं, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,225 मामले सामने आए हैं. इनके अलावा तमिलनाडु में 1,702 केस, आंध्र प्रदेश में 1,501 केस और कर्नाटक में 1,432 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
पिछले 24 घंटे में कोरोना की महामारी से मरने वाले मरीजों की संख्या 540 रही. इसमें सबसे ज्यादा मौतें केरल में दर्ज की गईं जहां 197 मरीजों की मौत हो गई. वहीं, महाराष्ट्र में 154 मरीजों की जान चली गई.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी रेट बढ़कर 97.54 % हो गई है. वहीं, देश में वर्तमान में सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,63,605 है जो पिछले 150 दिनों में सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान 36,555 मरीज ठीक हुए, जिसके साथ ही कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,15,61,635 हो गई.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए नमूनों की जांच संख्या 50 करोड़ के पार हो गई है. वहीं इस महीने में औसत दैनिक जांच संख्या 17 लाख से ज्यादा है.
आईसीएमआर ने एक बयान में बताया कि 10 करोड़ नमूनों की जांच तो महज पिछले 55 दिन में हुई है. आईसीएमआर ने बताया, ’21 जुलाई, 2021 को भारत में कुल नमूनों की जांच संख्या 45 करोड़ हो गई थी. यह संख्या 18 अगस्त, 2021 को 50 करोड़ के पार हो गई.’
परिषद की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 50,26,99,702 नमूनों की जांच हुई है. आईसीएमआर ने बताया कि आईसीएमआर देश में तकनीक और किफायती जांच किट में नवाचार को बढ़ावा देकर कोविड-19 जांच क्षमता को विस्तार दे रहा है.