November 17, 2024

कोरोना : देश में बीते 24 घंटे में 1206 मरीजों की मौत, केरल-महाराष्ट्र में सबसे अधिक नए केस

New Delhi/Alive News : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 42 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,07,95,716 हो गई है. वहीं, कोरोना की चपटे में आकर मरने वालों की दैनिक संख्या में उतार चढ़ाव जारी है. बीते एक दिन में 1206 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. देश में फिलहाल 4.55 लाख कोरोना के एक्टिव केस हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले सप्ताह सामने आए कोरोना के आधे से अधिक मामले महाराष्ट्र और केरल के हैं. सरकार ने कहा कि पर्यटन स्थलों से आने वाली तस्वीरें और बिना कोविड प्रोटोकॉल के लोगों की भीड़ लगना चिंता की गंभीर वजह हैं. ऐसी लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 42,766 नए मामले (New cases) सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 45,254 कोरोना मरीज ठीक/रिकवर हुए हैं. भारत में संक्रमण के नए मामलों की तुलना में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार (10 जुलाई 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….

पिछले 24 घंटे में आए कुल नए केस- 42,766
पिछले 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 45,254
पिछले 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 1,206
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 3,07,95,716
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,99,33,538
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 4,07,145
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 4,55,033

इन 5 राज्यों में बीते 24 घंटे में सबसे अधिक नए केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पांच राज्यों से 73.52% नए कोरोना केस सामने आए हैं. जिसमें अकेले केरल से 31.71% मामले हैं.

केरल- 13,563 केस
महाराष्ट्र- 8,992 केस
आंध्र प्रदेश- 3,040 केस
तमिलनाडु- 3,039 केस
ओडिशा- 2,806 केस

वहीं, देश में बीते 24 घंटे में कुल 1,206 मौते हुई हैं. जिसमें सबसे अधिक महाराष्ट्र (738) में हुई हैं. जबकि केरल में एक दिन में 130 कोविड मरीजों ने दम तोड़ा है. भारत में अब कोरोना रिकवरी दर 97.2% पहुंच गया है.