January 24, 2025

एचएसएससी परीक्षा केलिए उपायुक्त कार्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम

Faridabad/Alive News : जिला में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 1 और 2 नवंबर को 90 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक व दोपहर 3:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इससे संबंधित समस्या के लिए नगराधीश कार्यालय में रूम नंबर 215 में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है और हेल्प लाइन नंबर भी 01292227934 जारी किया है। जिस पर परीक्षार्थी कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते है।

परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम पर इन अधिकारियों व कर्मचारियों की परीक्षा की समाप्ति तक ड्यूटी लगाई गई है। कुंदन लाल, उप-अधीक्षक (8586961951) उपायुक्त कार्यालय, फरीदाबाद को कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। होरी लाल, सहायक (9958779699, 7678689944) उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद, सोहन पाल, लिपिक (9811333465) एचआरए शाखा उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद, राजेश लिपिक (9354140025) पेशी शाखा उपायुक्त कार्यालय, प्रवीण डाटा एंट्री ऑपरेटर (9999579940) नगराधीश कार्यालय फरीदाबाद, सौरभ डाटा एंट्री ऑपरेटर (9953188167) उपायुक्त कार्यालय फरीदाबाद, कुमारी प्रियंका सेवादार, नगराधीश कार्यालय फरीदाबाद, दिलबर, सेवादार (9953248391) नगराधीश कार्यालय फरीदाबाद को निर्देश दिए गए हैं।