Faridabad/Alive News: सेक्टर- 25 स्थित आगरा कैनाल- नहर पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा बनाए जा रहे सिक्स लेन आरएमसी रोड़ का निर्माण कार्य पिछले 9 माह से अधर में लटका है। इस रोड़ का निर्माण कार्य दो कंपनी के पास है। एक कंपनी रोड़ का निर्माण कार्य करेगी तो एक रोड के बीच आने वाले बिजली के खंभों को हटाएगी। लेकिन कंपनी द्वारा बिजली के खंभे न हटाने के कारण रोड़ का निर्माण कार्य अधर में लटक गया है। रोड़ सेक्टर-55 स्थित औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता है। इस रोड़ का निर्माण कार्य अधर में लटकने के कारण यहां से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उधर, एचएसवीपी अधिकारियों का कहना है कि एक माह में इस रोड़ का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
दरअसल, एचएसवीपी विभाग द्वारा यह सड़क सेक्टर-24 सोहना मोड़ से लेकर सेक्टर-25 समयपुर चुंगी तक बनाई जानी है। इसके लिए एचएसवीपी विभाग ने इस सड़क का निर्माण कार्य आर.के गांधी कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंप दिया था। वहीं सड़क के निर्माण कार्य में बाधा बन रहे बिजली के खंभे विभाग द्वारा न हटाए जाने के कारण कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क का निर्माण कार्य बीच में रोक दिया है। सड़क का निर्माण कार्य बीच में रूकने के कारण यहां हादसे का खतरा बना हुआ है।
क्या कहना है लोगों का
इस सड़क को बनवाने के लिए स्थानीय लोगों ने 15 दिन धरना प्रदर्शन किया था। उसके बाद एचएसवीएप विभाग ने इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया था। उसके लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सड़क भी खुदवाई थी, लेकिन सड़क के काम अधर में लटकने के कारण यह सड़क लोगों के लिए हादसों की सड़क बन गई है। इस से लोगों में काफी रोष पनप रहा है।
क्या कहना है अधिकारी का
सड़क के बीच में बिजली के खंभे आ रहे है। जिन्हें विभाग द्वारा हटाया जाना है। इसलिए सड़क का निर्माण कार्य बीच में रोक गया है। एक माह में इस सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा।
-अश्विनी गौड़, कार्यकारी अभियंता- एचएसवीपी।