December 24, 2024

एक करोड़ रूपये की लागत से शुरू होगा 60 फीट रोड़ का निर्माण कार्य

Faridabad/Alive News: एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने मुख्य समस्या 60 फीट रोड के कार्य का शुभारंभ किया गया। विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि 60 फीट रोड की समस्या काफी समय से बनी हुई है। हर वर्ष बारिश के समय इस सड़क पर जल भराव की समस्या बनी रहती है और बारिश के बाद भी इस सड़क पर जल भराव की समस्या से लोगो को जूझना पड़ता है।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि विधायक बनने से पहले उनके द्वारा अपनी चोटी तीन जगह गिरवी रखी हुई थी। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि नंगला रोड़ का कार्य पूरा हो चुका है। इसके साथ ही 100 मीटर के दायरे में रजिस्ट्ररी, मोटेशन एंव बिजली के नए मीटर से रोक हट गई है जल्द की विकास कार्य पर लगी रोक भी हट जाएगी। विधायक बनने के बाद सबसे पहले अपनी ग्रांट से 60 फीट रोड के लिए 1 करोड़ रूपये की राशि जारी गई थी। इसके बाद स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 8 करोड रू की राशि से इस सड़क का जीणोद्धार होना है।