January 13, 2025

स्वास्थ्य मंत्री से की चंद्रवंशी भवन बनाने की मांग

Faridabad/Alive News : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के युवा समाजसेवी सुबोध कुमार चंद्रवंशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिला एवं उन्हें दिल्ली प्रदेश में चंद्रवंशी भवन बनाने की मांग रखी एवं ज्ञापन भी सौंपा। आये हुए प्रतिनिधिमंडल की मांग को सुनकर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि आपकी इस मांग को पूरा करवाने में वह प्रयास करेंगे और जल्द ही यह मांग पूरी हो जायेगी इसका आप सभी को आश्वासन देते है।

चंद्रवंशी समाज के हकों की लड़ाई लडऩे वाले युवा समाजसेवी सुबोध चंद्रवंशी केंद्र सरकार से दिल्ली प्रदेश में चंद्रवंशी भवन की मांग को लेकर चंद्रवंशी के नेता और झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रामचंदर चंद्रवंशी से आग्रह किया कि आप सत्ता में है और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है अगर आप चंद्रवंशी समाज के लिए भवन बनाने हेतु आप कुछ मदद करवाएं दे तो समाज व समस्त युवा वर्ग आपका आभारी रहेगा।चंद्रवंशी ने कहा कि हम आपके साथ हैं जहां हमारी जरुरत पड़ेगी हम आपके साथ खड़े मिलेंगे।

इस मौके पर सुबोध कुमार चंद्रवंशी के साथ प्रहलाद राम चंद्रवंशी, विनोद पांडव नगर, शम्भू सिंह चंद्रवंशी नई अशोक नगर दिल्ली, शिशुपाल सिंह नई अशोक नगर दिल्ली, दीपक कुमार चंद्रवंशी मयूर विहार फेज 3ए दिल्ली, गौतम सिंह चंद्रवंशी पुरानी कोण्डली दिल्ली, रामनिवास चंद्रवंशी, जयनाथ राम चंद्रवंशी फरीदाबाद, उदय सिंह चंद्रवंशी उर्फ पप्पू भाई विश्वास नगर दिल्ली आदि उपस्थित थे।