October 2, 2024

शिव दुर्गा विहार में शुरू हुआ टूटी सड़कों का निर्माण कार्य

Faridabad/Alive News: बड़खल विधानसभा की विधायिका सीमा त्रिखा ने मंगलवार को शिव दुर्गा विहार लक्कड़पुर मेें 58 लाख रूपये की लागत से बनने वाली इंटरलॉकिंग टाइल रोड़ के कार्य का शुभारंभ किया गया।

बता दें, कि रोड़ का निर्माण कार्य ई ब्लॉक से देवेन्द्र के घर तक होगा जो की सुरज कुण्ड रोड़ को जोड़ता है वहीं डी ब्लॉक से एफ 1 के मैन रोड़ तक तथा डी ब्लॉक से डी 2 ब्लॉक तक होगा। इस अवसर पर विधायिका सीमा त्रिखा ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्य के पूरा होने से यहां रहने वाले तथा यहां से गुजरने वाले हजारो लोगो का जीवन सुगम होगा एवं फरीदाबाद के विकास में भी उन्नति होगी। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार क्षेत्र के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए कार्य कर रही है। पूरे प्रदेश में एक समान रूप से कार्य किए जा रहे हैं।

इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्र में सुधारीकरण के लिए बुनियादी रूप से कार्य किए जा रहे हैं। बड़खल विधानसभा क्षेत्र में बड़खल झील का कार्य तेजी से प्रगति पर है और जल्द ही बड़खल झील भरने का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि बड़खल झील को भरने से फरीदाबाद को एक नया स्वरूप मिलेगा। जो ऐतिहासिक बड़खल झील कभी पूरे भारतवर्ष के लोगों का आकर्षण का केन्द्र हुआ करती थी, वह अब फिर एक बार पानी से सरोबार होगी।

इसके साथ ही क्षेत्र की जो अन्य सडक़ें टूटी हुई हैं उन सडक़ों पर भी निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि जहां कहीं भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव हैं, वो संपर्क करें, जल्द से जल्द वहां सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस मौके पर हरिन्द्र भड़ाना, कमल शर्मा, चन्दन नैगी, भूषण सिंह, नारायण वर्मा, बुध राम भड़ाना, हरि ओम शर्मा, शशी कुमार, हरिश भड़ाना, रवि भड़ाना, महावीर, साधना शर्मा, नागर जी, राम नरेश सिंह, घूरण झा, गौतम मोर्या, गोरव कुमार, पटेल कुमार, ओम प्रकाश सिंह, श्याम बैंसला एवं अन्य लोग मौजूद रहे।