November 23, 2024

इस विश्वविद्यालय के परिसर में मनाया जायेगा संविधान दिवस, रूपरेखा तैयार

डीसी ने बताया कि पात्र वरिष्ठ नागरिक, सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत व एनजीओ अपने आवेदन ऑनलाईन फार्म भरकर स्थानीय जिला समाज कल्याण विभाग में 25 नवंबर तक जमा करवाएं

Faridabad/Alive News : डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि मानव रचना विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को संविधान दिवस थीम के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संविधान दिवस के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इससे पहले हरियाणा सरकार में मुख्य सचिव विवेक जोशी ने प्रदेश भर के उपायुक्त व विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करते हुए रूपरेखा सांझा की।

उन्होंने बताया कि इसी दिन देश ने संविधान को स्वीकार किया था जिसके चलते सामाजिक न्याय मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को फैसला लेते हुए हर साल 26 नवंबर को देश में संविधान दिवस मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों में प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा और भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल पाठ भी किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय संविधान कई सिद्धांतों और दृष्टांतों को समेटे है, जिनके आधार पर देश की सरकार और नागरिकों के लिए मौलिक राजनीतिक सिद्धांत, प्रक्रियाएं, अधिकार, दिशा निर्देश, कानून आदि तय किए गए हैं।

डीसी ने कहा कि सामाजिक सहभागिता के साथ मंगलवार को कार्यक्रम का आयोजन करते हुए भारत सरकार की ओर से दी गई वेबसाइट mybharat.gov.in पर फ़ोटो अपलोड भी की जाए। उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन करवाना है।

इन अवसर पर नगर निगम आयुक्त स्वप्निल रविन्द्र पाटिल, जिला परिषद सीईओ सतबीर मान, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बड़खल अमित मान, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज व सीटीएम अंकित कुमार मौजूद रहे।