December 25, 2024

सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार ने नामांकन पत्र किया दाखिल, पढ़िए खबर

Sonipat/Alive News : लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में आज नामांकन का तीसरा दिन है।इस कड़ी में सोनीपत से कांग्रेस उम्मीदवार सतपाल ब्रह्मचारी ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन दाखिल कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह के साथ-साथ सोनीपत से कांग्रेस के कई विधायक भी मौजूद रहे।

सतपाल ब्रह्मचारी के नामांकन के बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी और सोनीपत सीट पर रिकॉर्ड तोड मतों से जीत होगी। कांग्रेस आपने सभी वायदों की गारंटी दे रही है।

इस दौरान उदयभान ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। आज प्रदेश अपराध व बेरोजगारी में नंबर वन बना हुआ है। अबकी बार हुड्डा की हार को उससे ज्यादा वोटों से जीतकर उस हार को भुलाने का काम करना है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मजबूत करना, कांग्रेस के घोषणा पत्र को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। सतपाल ब्रह्मचारी ने नामांकन के बाद कांग्रेस आला कमान का आभार जताया।