November 6, 2024

अधिकारी चकबंदी का कार्य अप्रैल 2023 तक करें पूरा – डिप्टी सीएम

Faridabad/Alive News : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को प्रदेशभर में चकबंदी का कार्य आगामी अप्रैल 2023 तक पूरा करने के लिए निर्देश दिए हैं। वे यहां विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि स्टाफ की कमी होते हुए भी सभी जिलों में अच्छा काम हो रहा है इसलिए राज्य शेष बचे कुछ गांवों में चकबंदी का काम दिसम्बर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा तथा अन्य कुछ गांवों में यह काम मार्च 2023 तक करने को कहा गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन जिलों में काम अधूरा है, उनमें काम पूरा करने में तत्परता दिखाएं और इसके लिए आवश्यक स्टाफ की पूर्ति शीघ्र कर दी जाएगी।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भिवानी व चरखी दादरी जिलों के 35 गांवों में हुए कार्य में तेजी लाने के लिए राजस्व सलाहकार आर के गर्ग को लगाया है और उन्हें दोनों जिलों में अधिकारियों व कर्मचारियों की नियमित बैठक लेकर उसकी रिपोर्ट 45 दिनों में प्रस्तुत करने को कहा है। इसके साथ ही अनेक जिलों के उपायुक्तों ने उनके जिलों में चकबंदी की रिपोर्ट प्रस्तुत की।