May 23, 2025

यूपीएससी परीक्षा में मोबाइल और गैजेट्स पर पूरी तरह पाबंदी

Faridabad/Alive News : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षा 25 मई 2025 को फरीदाबाद में दो पालियों में संपन्न होगी। इस परीक्षा के सफल एवं पारदर्शी संचालन को लेकर शुक्रवार को सेक्टर-12 स्थित एचएसवीपी कन्वेंशन हॉल में एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें यूपीएससी से इंस्पेक्टिंग ऑफिसर दिनेश और जिला परिषद के सीईओ एवं परीक्षा नोडल अधिकारी सतबीर मान ने परीक्षा केंद्रों और ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परीक्षा में मोबाइल और गैजेट्स पर पूरी तरह पाबंदी
इंस्पेक्टिंग ऑफिसर दिनेश ने स्पष्ट किया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रक्रिया में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर समय की पाबंदी और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा सत्र शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन, आईटी गैजेट्स, डिजिटल घड़ियां, स्मार्ट घड़ियां, ब्लूटूथ डिवाइस, किसी भी प्रकार के संचार उपकरण, बैग आदि का परीक्षा केंद्र में लाना पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई परीक्षार्थी इन प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उम्मीदवार केवल ई-प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र, पेन, पेंसिल, पारदर्शी पानी की बोतल, स्वयं की फोटो और ई-प्रवेश पत्र में उल्लेखित वस्तुएं ही केंद्र में ला सकेंगे।

सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने बताया कि फरीदाबाद में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी — प्रातः 9:30 से 11:30 (पेपर-1) तथा दोपहर 2:30 से 4:30 (पेपर-2)। उन्होंने ड्यूटी मजिस्ट्रेट, ट्रांजिट ऑफिसर और एलआईओ को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पंखे, जैमर, पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। परीक्षा की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यूपीएससी द्वारा जारी हिदायतों की पालना करना सभी अधिकारियों का नैतिक दायित्व है, और इस संबंध में किसी प्रकार की कोई कोताही न बरतें क्योंकि ऐसा करने वाले व दोषी पाए जाने वाला व्यक्ति इसके लिए खुद जिम्मेवार होगा। इनल रिहर्सल में परीक्षा से सम्बंधित अधिकारियों को जैमर चलाने का भी प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, डीसीपी राजीव, सीटीएम अंकित कुमार, एसीपी मोनिका, जिला शिक्षा अधिकारी अजित सिंह, डॉ एमपी सिंह सहित अन्य कई सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।