December 23, 2024

एक निजी स्कूल की शिकायत पहुंची डीईओ ऑफिस, हुए जांच के आदेश

Faridabad/Alive News: एक अभिभावक ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत देकर कहा कि गाजीपुर स्थित आर. बी कॉन्वेंट स्कूल के संचालक दीपेश माधव उसके बच्चों को चिलचिलाती धूप में खड़ा कर प्रताड़ित करते है। इस से उनके बच्चें डिप्रेशन का शिकार हो रहे है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने तुरंत शिकायत पर संज्ञान लेते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है और दो दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए है।

शिकायत कर्ता एवं अभिभावक योगेश ने दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनके दो बच्चे गाजीपुर स्थित आर.बी कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ते है। लेकिन स्कूल स्टाफ का व्यवहार उनके बच्चों के लिए ठीक नहीं है। अभिभावक योगेश ने बताया है कि कुछ महीने पहले स्कूल की एक अध्यापिका ने उनके बच्चों को बिना कारण बताए पूरे दिन धूप में खड़ा रखा। जिसके बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई।

इसकी शिकायत जब उन्होंने स्कूल संचालक दीपेश माधव से की तो उन्होंने उन्हें फटकार लगाकर स्कूल से बाहर निकाल दिया। इसके बाद उन्होंने स्कूल से बच्चों की टीसी मांगी तो उन्हें एक लाख तीन हजार छह सौ रूपये के बकाया फीस का बिल थमा दिया और टीसी देने से मना कर दिया। योगेश ने बताया कि यदि स्कूल की फीस बकाया थी तो स्कूल अब तक उनके बच्चों को कैसे पढ़ा रहा था?

क्या कहना है स्कूल संचालक का
जिस अभिभावक ने शिकायत की है उसके बच्चों की फीस बकाया है। जब स्कूल की फीस जमा करने के लिए अभिभावक को कहा गया तो वह स्कूल स्टाफ के साथ अनुशासनहीनता करते है। स्कूल की ओर से बच्चों को किसी भी प्रकार से प्रताड़ित नहीं किया जा रहा, बल्कि फीस मांगी गई है।
-दीपेश माधव, संचालक, आर.बी कॉन्वेंट स्कूल।

क्या कहना है अधिकारी का
एक अभिभावक ने निजी स्कूल के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत की जांच के लिए  ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। यदि स्कूल की गलती पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
-मुनेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी।