November 17, 2024

हरियाणा के 4 शहरों में 17 से 26 अप्रैल तक होगा कॉमन एंट्रेंस एग्जाम

Haryana/Alive News: भारतीय सेना में भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 4 जिलों में आयोजित की जा रही है। हिसार सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल मोहित सिंह (सेना मेडल) ने बताया कि भारतीय सेना में 2023-24 भर्ती के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (CEE) 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक हिसार, अंबाला, फरीदाबाद और गुरुग्राम जिलों में निर्धारित किए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक उन उम्मीदवारों को पहले ही भेजा जा चुका है, जिन्होंने जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर सफलतापूर्वक अपना पंजीकरण कराया था।निदेशक ने उम्मीदवारों से कहा कि वे दलाली का शिकार न हों। यह देखा गया है कि दलाल पहले से ही सफल उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों पर कब्जा कर लेते हैं और उन्हें सत्यापन के दौरान भुगतान करने के लिए बाध्य करते हैं। इसलिए दलाली का शिकार होने से बचने के लिए भर्ती प्रक्रिया के दौरान अपने मूल दस्तावेज निजी अकादमियों सहित किसी को न दें।