November 15, 2024

निगमायुक्त ने सार्वजनिक शौचालय के शुभारम्भ पर किया भूमि पूजन

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद नगर निगम की आयुक्त सोनल गोयल ने शहर को खुले में शौचमुक्त करने के अभियान के तहत आज यहां एशियन होस्पीटल व अंखीर चौक के पास सार्वजनिक शौचालय के निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने इस अवसर पर एक संक्षिप्त समारोह में अपने संबोधन में बताया कि नगर निगम के द्वारा ऐसे 29 शौचालयों का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने मौके पर उपस्थित निगम अधिकारियों को इन शौचालयों का निर्माण निर्धारित अवधि में पूरा करवाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों ने इस कार्य के लिए निग्मायुक्त व नगर निगम प्रशासन का धन्यवाद किया।
कल देर सायं नगर निगम सभागार में निग्मायुक्त की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में जनवरी 2017 में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम की एक उच्च स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया। इस टास्क फोर्स में सम्बन्धित संयुक्त आयुक्त, कार्यकारी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और सफाई निरीक्षक शामिल किये गये हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में टास्क फोर्स का हिस्सा होंगे।  बैठक में सर्वेक्षण से सम्बन्धित कार्यों को निर्धारित समय पर पूरा करने के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिये गये।  निग्मायुक्त ने घर घर से उठाये जा रहे कूड़े को बंधवाड़ी प्लांट तक पहुंचाने, रात्रि सफाई सेवा के कार्य और शहर की सफाई व्यवस्था का और अधिक बेहतर ढंग से करने की निर्देश भी अधिकारियों को दिये। इस बैठक में निग्मायुक्त के इलावा बल्लभगढ़ जोन के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन, एन.आई.टी. जोन के संयुक्त आयुक्त भारत भूषण गोगिया, अधीक्षण अभियंता अनिल महता, कार्यकारी अभियंता रमेश बंसल, विजय ढांका, रमन शर्मा और सहायक अभियंता व सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।