January 23, 2025

आयोग ने लगाया प्रतिबंध, दिल्ली-एनसीआर की सड़को पर नही चलेंगे डीजल ऑटो

Faridabad/Alive News: प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने डीजल ऑटो को अपना निशाना बनाया है। सरकार वायु प्रदूषण का बड़ा कारण डीजल ऑटो रिक्शा को मान रही है और दिल्ली-एनसीआर की सड़कों से हटाने की तैयारी कर रही है। एक जनवरी-2023 से सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो ही विभिन्न जिलों के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकृत होंगे।

दरअसल, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सड़कों पर से पहले से ही डीजल ऑटो रिक्शा हटाए जा चुके हैं, अब वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने हरियाणा, यूपी व राजस्थान सरकार के मुख्य सचिवों को पत्र भेज कर एनसीआर के अन्य जिलों की सड़कों से 31 दिसंबर 2026 तक डीजल ऑटो पूरी तरह से हटाने के निर्देश जारी किए हैं।

यह प्रक्रिया क्रमवार शुरू की जाएगी। इसके लिए गुरुग्राम, फरीदाबाद, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद के लिए समय सीमा 31 दिसंबर-2024 तय की गई है, जबकि सोनीपत, रोहतक, झज्जर, बागपत के लिए समय सीमा 31 दिसंबर-2025 और एनसीआर के अन्य शहरों के लिए सीमा 30 दिसंबर-2026 है।

आयोग का लक्ष्य है कि एक जनवरी-2027 तक सड़कों पर सिर्फ सीएनजी और इलेक्ट्रिक ऑटो ही चलते दिखाई दें। आयोग के सदस्य सचिव अरविंद नोटियाल की ओर जो निर्देश जारी हुए हैं, उसके अनुसार संबंधित राज्यों की एजेंसियों इन निर्देशों का पूरी तरह से प्रचार करें और सख्ती से पालन करने की तैयारी शुरू कर दें।