January 24, 2025

अब 23 मार्च को होगी कमर्शियल साइट्स की नीलामी

Faridabad/Alive News: नगर निगम की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिये कुछ कमर्शियल साईट्स जिनकी आईडी क्रमशः 460, 463, 457, 456, 459,465, 458 और 462 है। इनकी आज नीलामी होनी थी परंतु अब यह 21 को होगी।

दरअसल, आज कमर्शियल साईट्स की नीलामी होने वाली थी लेकिन किसी कारणवश अब यह 23 मार्च को सुबह 7 बजे से 11 बजे तक होगी। नीलामी से नगर निगम की वित्तीय स्थिति मजबूत होती है।

इस नीलामी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए https://hsiidc.bidx.in लिंक पर क्लिक करके जानकरी प्राप्त की जा सकती हैं और इन सभी साईट्स का विवरण के लिए निगम के वरिष्ठ वास्तुकार के मोबाइल नंबर 9599780816 से संपर्क कर सकते है।