January 23, 2025

एक बार फिर लौट सकती है सर्द हवाएं

पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में उत्तर भारत के राज्यों में हवाएं एक बार फिर वापसी करेंगी जिसकी वजह से तापमान में एक बार फिर कमी आएगी। देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव होता दिखाई दे रहा है।

दिन में धूप निकलने के कारण लोगों को राहत मिल रही है, लेकिन रात के वक्त ठंडी हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर और लखनऊ से लेकर नोएडा एवं गाजियाबाद तक दिन एवं रात के तापमान में अब अंतर बढ़ने लगा है। हालांकि, नोएडा, लखनऊ, गाजियाबाद, मुरादाबाद समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के वक्त आसमान में धुंध देखने को मिलने के साथ न्यूनतम तापमान 10 डिग्री एवं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं की वजह से तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में उत्तर भारत के राज्यों में हवाएं एक बार फिर वापसी करेंगी जिसकी वजह से तापमान में एक बार फिर कमी आएगी देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम पारा 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। IMD के मुताबिक, आज (शनिवार), 4 फरवरी को दिन के समय हवाएं चलेंगी जबकि अगले दो दिन तेज हवाओं से राहत मिलेगी। वहीं, 7-8 फरवरी को फिर हवाओं की रफ्तार तेज होगी। हालांकि, इस दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।