December 25, 2024

मानव सुपर 21 में अगले बैच के 21 विद्यार्थियों की कोचिंग शुरू

Faridabad/Alive News : मानव सेवा समिति द्वारा संचालित मानव सुपर 21 कोचिंग सेंटर में सोमवार से अगले बेच के लिए चयनित 21 विद्यार्थियों की कोचिंग शुरू हुई। इस अवसर पर प्रोफेसर व शिक्षाविद आरएन झवर, केएल दुआ, एनके गर्ग, सौरव अरोड़ा, प्रशांत कुमार, सुमन सचदेवा व मिशन संरक्षक अरुण आहूजा, रोशनलाल बोरड मिशन संयोजक सुभाष शर्मा, समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन अरुण बजाज व शिरडी साईं मंदिर पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल बीनू शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर कोचिंग शुरू कराई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

संयोजक सुभाष शर्मा व समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा ने कहा है कि इन 21 विद्यार्थियों में 11 छात्र नॉन मेडिकल व 10 छात्र मेडिकल स्ट्रीम के हैं। कैलाश शर्मा ने कहा है कि जरूरतमंद परिवारों के जो बच्चे आर्थिक कारणों से जेईई मेंस व नीट की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग बाहर नहीं कर पाते हैं उनको मिशन मानव सुपर 21 में निशुल्क कोचिंग दी जाती है।