January 24, 2025

दिल्ली की सीमाओं में सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रवेश की मिली अनुमति

New Delhi/Alive News : सीएनजी व इलेक्ट्रिक वाहनों को आज से दिल्ली की सीमाओं में प्रवेश की अनुमति मिल गई है। लेकिन पेट्रोल और डीजल से चलने वाले परिवहन वाहनों पर प्रतिबंध जारी रहेगा। सरकार ने वायु प्रदूषण को देखते हुए सभी वाणिज्यिक वाहनों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। यही नहीं सरकार ने तीन दिसंबर तक आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को रोकते हुए ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की थी। यह नियम निजी वाहनों और आवश्यक सामानों की ढुलाई करने वाले ट्रकों के प्रवेश पर लागू नहीं होता है।

इस हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर फिर से प्रतिबंध लगाया है। इस बीच स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कक्षाएं फिर से शुरू करने और दो सप्ताह के प्रतिबंध के बाद 29 नवंबर से सरकारी कार्यालयों को फिर से खोलने का फैसला किया।