January 27, 2025

सीएम ने नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों को पढ़ाया सुशासन का पाठ

Chandigarh/Alive News: हरियाणा के नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों को CM मनोहर लाल ने सुशासन का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जिस दिन नेता के मन में यदि राजा की फीलिंग आ गई तो समझो वह फेल हो गया। चाहे वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ये सब जनता के सेवक हैं।

सीएम ने कहा कि सेवक का भाव लेकर ही पंच-सरपंचों को गांव के विकास में काम करना चाहिए। गांव में किसी से भेदभाव नहीं करना चाहिए। गांव में हर वर्ग के लोग होते हैं, अलग-अलग बिरादरियों के लोग होते हैं, लेकिन पंच-सरपंचों को बिना किसी भेदभाव के साथ उनके कामों को करना चाहिए। सबके साथ न्याय के भाव को लेकर काम करना चाहिए।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आने वाले वक्त में जल्द ही पंच सरपंचों की शपथ ग्रहण कार्यक्रम कराया जाएगा, जिसके बाद सभी पंचायत में विधिवत तौर पर अपना काम शुरू करें। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा लक्ष्य यह भी है कि हम नए पंच सरपंचों को सरकार के कामकाज से रूबरू कराने के लिए अगले महीने ट्रेनिंग भी कराएंगे। पंचों सरपंचों ने गांवों की सड़कों के विकास के लिए 25-25 करोड़ रुपए दिए जाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रकट किया।