November 23, 2024

सीएम फ्लाइंग की टीम ने दुकान पर मारा छापा, मिलावट की आशंका, दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : सोमवार को सीएम फ्लाइंग और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने पलवल पुराना जीटी रोड़ स्तिथ डीप स्वीट हाउस पर छापेमारी कर दुकान से मिलावटी खोये से बनी मिठाई और घरेलू रसोई गैस का व्यवसाय में उपयोग करते दो लोगों को पकड़ा है। टीम ने जांच के लिए खोये व रसगुल्ले के 2 सैंपल लिए है। जिनको परीक्षण के लिये लैब भेज जाएगा।

सीएम फ्लाइंग के एसपी राजेश कुमार चेची ने बताया 27 जून को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि पलवल स्तिथ डीप स्वीट हाउस में मिलावटी खोये से मिठाइयां बनाई जा रही है तथा घरेलू रसोई गैस को व्यवसायिक उपयोग में लाया जा रहा है। सोमवार को सीएम फ्लाइंग ने और एसआई अधिकारी राजेंद्र कुमार, डॉ. सचिन शर्मा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के ऑफिसर योगेश कुमार ने संयुक्त रूप से दुकान पर छापेमारी की।

सीएम फ्लाइंग के एसपी राजेश कुमार चेची ने बताया कि दुकान में मिलावटी खोए से मिठाईयां तैयार की जा रही थी। डॉ सचिन ने तैयारशुदा माल के अलग अलग सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेज दिया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में दुकान से एचपी घरेलू गैस के 22 सिलेंडर जब्त किए है और खाद्य आपूर्ति विभाग की शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौका से HP कंपनी के 22 घरेलू रसोई गैस सिलेंडरो को कब्जा में लेते हुए आरोपी हर्ष गुप्ता पुत्र और सुभाष गुप्ता को हिरासत में लिया गया है।