December 23, 2024

सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चल रहे अहाते के खिलाफ बार्डर पर की कार्यवाही

Faridabad/Alive News : बदरपुर बार्डर स्थित अहाते पर सीएम फ्लाइंग ने बिना अनुमति के अवैध रूप से चल रहे अहाते पर कार्रवाई की। सीएम फ्लाइंग की टीम ने मिली सूचना के आधार पर अहाता संचालक से लाइसेंस व अन्य कागजात मांगे। लेकिन संचालक कागजात नहीं दिखा पाया। इसके बाद सीएम फ्लाइंग ने आबकारी विभाग को मौके बुलाया और सराय ख्वाजा थाना में संचालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

संबंधित मामले को लेकर सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि शहर में अवैध रूप से चल रहे अन्य अहाते के खिलाफ शहर में कार्रवाई की जाएगी। बता दें, कि फरीदाबाद में आबकारी विभाग की ओर से करीब 60 जोन बनाए गए हैं। नियमानुसार एक जोन में चार शराब के ठेके खोले जा सकते हैं। इसके अलावा एक जोन में एक ही ठेका खोलने की अनुमित है। लेकिन शहर में ऐसे कई लाइंसेंसी शराब ठेका संचालक हैं, जो अहाते के लिए आनलाइन आवेदन करने के साथ ही अहाते शुरू कर देते हैं।

वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों के अनुसार ऐसे अहाते व ठेके संचालक पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाती है। अहाते के खिलाफ सीएम फ्लाइंग की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले 23 जुलाई को सीएम फ्लाइंग की टीम ने सेक्टर-37 के बाइपास रोड पर चल रहे शराब ठेका पर चल रहे अवैध अहाते के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की थी।