November 24, 2024

नागरिक अस्पताल में क्लब फुट जागरूकता कैंप आयोजित

Palwal/Alive News: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिक अस्पताल पलवल के डीईआईसी में मिरेकलफीट संस्था के सहयोग से सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप की अध्यक्षता में क्लब फुट जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपसिविल सर्जन आरबीएसके डा. योगेश मलिक, एमएस डा. लोकवीर, एसएमओ डा. अजयमाम ने भी लोगों को जन्मजात बीमारियों व उनके इलाज के बारे में जानकारी दी।

डा. साक्षी शर्मा ने बताया कि क्लब फुट (टेढ़े मेढ़े पैर) एक जन्मजात विकृति है, जिसे सही ढंग से चिकित्सा प्रक्रिया पूरी करने से पूर्णता सही किया जाता है। डीईआईसी सेंटर में आरबीएसके कार्यक्रम के अंतर्गत जन्मजात विकृतियों की निशुल्क चिकित्सा का प्रावधान उपलब्ध है जैसे- हृदय रोग, जन्मजात भेंगापन, बहरापन, इत्यादि रोगों का सरकार द्वारा एम्पेनल्ड अस्पतालों में निशुल्क ऑपरेशन का प्रावधान सम्मिलित है।

डीईआईसी में फिजियोथैरेपिस्ट स्पीच कम ऑडियोलॉजिस्ट एवं अर्ली इंटरवेंशन स्टॉफ उपलब्ध है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 0 से 18 वर्ष आयु तक के बच्चों का इलाज किया जाता है। वर्ष 2014 से अब तक क्लब फुट के कुल 293 बच्चे रजिस्टर किए गए हैं, जिनमें से 246 को बिल्कुल ठीक कर दिया गया है। शेष 47 बच्चे उपचाराधीन हैं।

इस जागरूकता शिविर में डीईआईसी मैनेजर डा. साक्षी शर्मा, फिजियोथैरेपिस्ट डा. लितेश मलिक, ऑडियोलॉजिस्ट पुष्पा, अर्ली इंटरवेंशन पूनम, आरबीएसके कोऑर्डिनेटर रेनू सिंह, डाटा एंट्री ऑपरेटर विमलेश, मिरेकलफीट ऑर्गेनाइजेशन से नरेश कुमार, डा. रूप, डा. नरवीर तेवतिया, पवन शर्मा व पंकज दीक्षित उपस्थित रहे।