January 23, 2025

दिल्ली एनसीआर में तापमान गिरने से छाये बादल

Delhi/Alive News: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह घने कोहरे की चादर देखने को मिली। लगातार बढ़ रही गर्मी एवं तापमान के बीच फरवरी माह के अंतिम दिनों में इस कोहरे ने लोगों को हैरान व परेशान दोनों किया। सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और उनकी कैब / बसों के सामने तो खासी दिक्कत पेश आई।

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में पालम और सफदरजंग हवाई अड्डे पर इस घने कोहरे की वजह से ही दृश्यता का स्तर 50 मीटर तक रह गया। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डॉ आर के जैनामनी के मुताबिक ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक पश्चिमी विक्षोभ असर से मौसम अचानक बदल गया। सोमवार को दिन और रात दोनों का तापमान काफी अधिक था। लेकिन मंगलवार को दिन और रात दोनों के ही तापमान में गिरावट देखने को मिली।

उन्होंने बताया कि जब दिन और रात का तापमान बहुत अधिक था, तब उच्च वाष्पीकरण हुआ था। इस दौरान हवा भी शांत सी हो गई थी। जबकि कल रात के तापमान में 2 से 3 की गिरावट आ गई और आसमान साफ ​​रहा। इसी कारण आज सुबह रेडिएशन टाइप का घना कोहरा बन गया है।