February 25, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटा, 4 लोगों की मौत, 36 लापता

New Delhi/Alive News : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं। खबरों के मुताबिक होंजर दचन इलाके में 6 घर और एक राशन डिपो बह गया। बादल फटने से तबाही की खबर मिलते ही पुलिस, सेना, एनडीआरएफ, स्थानीय प्रशासन अमला और स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया।

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किश्तवाड़ के ज़िलाधिकारी अशोक शर्मा से बात की है। उन्होंने बताया कि बादल फटने के बाद 30 से 40 लोग लापता हैं, अब तक 4 शव बरामद हुए हैं। एसडीआरएफ और सेना की मदद से बचाव कार्य जारी है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर किश्तवाड़ की घटना के बारे में बताया है। उन्होंने कहा- किश्तवाड़ (J&K) में बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG और DGP से बात की है। SDRF, सेना और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है, NDRF भी वहाँ पहुँच रही है। अधिक से अधिक लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।’