December 24, 2024

स्वच्छता सभी के लिए लाभदायक : मुनेश भड़ाना

Faridabad/Alive News : स्वच्छ भारत मिशन की तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पार्षद मुनेश भड़ाना वार्ड न.25 स्थित इस्माईलपुर चौक पर एस.डी.ओ जगदीश अरोड़ा की उपस्तिथि में चलाया । सफाई अभियान साथ ही साथ ही साथ पार्षद मुनेश भड़ाना ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “स्वच्छता की सेवा“ कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग ले। स्वच्छता का दूसरा नाम है स्वस्थ रहना।अगर हम अपने आपको एवं अपने आसपास के क्षेत्र को पूरी तरह से स्वच्छ रखेंगे तो अवश्य ही हम बीमारियों से कोसो दूर हो जायेंगे।

इस अवसर पर रवि भड़ाना ने कहा कि स्वच्छता अभियान में हम सभी को अपना-अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए क्योंकि यह हम सभी के लिए लाभदायक है और साथ ही हम सबका कर्त्तव्य भी है। उन्होंने कहा कि हम सभी को इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए।

इस अवसर पर  मुख्य रूप से हंसा रावत, राम कुमार भड़ाना, मुनिपाल भड़ाना, जय भड़ाना, भूली प्रधान, अजय पाल भड़ाना, सुनील भड़ाना, पप्पू भड़ाना, नीरे भड़ाना, देवेन्द्र भड़ाना, पवन नागर, प्रवीण नागर, अन्नी भड़ाना, राहुल भड़ाना, जीतेन्द्र भाटी, गोपाल पाण्डेय, वीरेंदर पायला, सुरजीत रावत, बबली राठी प्रधान, आनंद प्रधान, अमित गिरी, डी.डी.प्रधान, सतीश पंडित, देवेन्द्र प्रधान, आदित्य कुमार नवीन, सुशील, मनोरंजन, पी.पाण्डेय जी, गूंजा सिंह, कार्तिक, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, मनोज दुबे, नौसाद प्रधान, अमित सिंह, रमायण सिंह, अमर दयाल सिंह, अशोक शर्मा, अजय वर्मा, सत्ते, दिलीप सिंह, विनोद सिंह, वीर सिंह, उत्तम, भरत, पवन, सुरेन्द्र पाण्डेय, शिव मंगल, मनीष, विकास, पी.एन.दीक्षित, मधु सुधन, राजेश शर्मा, चन्द्र भूषण, संजय, मुकेश शुक्ला, अरविन्द पाण्डेय, राम प्रसाद मिश्रा, चौ. हरिचंद, विक्की, उमाशंकर, डॉ.दिनेश, रामपाल, ऋषि अवाना, सुंदर भड़ाना, लोकेन्द्र भड़ाना, प्रदीप भड़ाना उपस्थित थे ।