January 19, 2025

मॉडर्न कान्वेंट स्कूल ने चलाया स्वच्छता अभियान

Faridabad/ Alive News: मेवला महाराजपुर स्थित मॉर्डन कान्वेंट स्कूल में स्वच्छता दिवस बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले तीन वर्षो से 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मना रहे है। उसी के तर्ज पर आज मॉर्डन कान्वेंट स्कूल में स्वच्छता दिवस मनाया गया। जिसके अन्तर्गत स्कूली छात्रों ने आस-पास के क्षेत्र में साफ-सफाई कि और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

कार्यकम्र की अध्यक्षता स्कूल की डायरेक्टर सपना मिश्रा ने की। उन्होंने बच्चों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाते हुए अपने घर, पड़ोस विद्यालय तथा आस-पडोस में साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि स्वच्छता ही जीवन है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही हम स्वस्थ रह सकते है इसलिए हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए।