January 13, 2025

ओल्ड रेलवे स्टेशन सहित 263 स्टेशनों पर चलेगा सफाई अभियान

Faridabad/Alive News : निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 63वें जन्मदिवस 23 फरवरी 2017 को संत निरंकारी चेरिटेबल फाउडेंशन द्वारा एक देशव्यापी वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सदगुरू माता सविन्दर हरदेव जी महाराज के आशीर्वाद तथा रेलवे मंत्रालय से विचार विमर्श के उपरांत देशभर में 263 रेलवे स्टेशनो की सफाई भी की जायेगी।

फरीदाबाद में चेरिटेबल फाउडेंशन सेवादल तथा साध संगत के सहयोग से ओल्ड रेलवे स्टेशन की सफाई की जायेगी। यह कार्य प्रात: 6.30 बजे से आरंभ होकर दोपहर 10.00 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों में निगमायुक्त सोनल गोयल भी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी।